प्रयागराज फिर बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, पलायन को मजबुर स्थानीय लोग - flood in ganga
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे गंगा और यमुना के जलस्तर में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसे मे घाट किनारे रहने वाले लोग फिर से अपना समान समेटने के लिए मजबूर है.
गंगा के जलस्तर में बढ़ौतरी
प्रयागराज: शहर में गंगा और यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. शनिवार को भी दोनों नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है . 10 दिन पहले गंगा और यमुना का पानी हनुमान मंदिर में पहुंच गया था. गंगा जी ने हनुमान जी को महा स्नान कराया था. इसके बाद दोनों नदियों का पानी कम होने लगा था.
- शनिवार को दिन भर देर रात तक जलस्तर बढ़ता रहा
- सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिकारियों ने इसको संज्ञान में लिया है
- गंगा का जलस्तर रविवार को ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है
- ऐसे में घाट किनारे के लोग दोबारा अपना सामान समेटने के लिए मजबूर हैं
- घाट किनारे के लोगों की माने फिर से गंगा यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है
- घरों में उनका सामान फिर से फंस गया है, जिसे नाव के माध्यम से निकाला जा रहा है.
- बाढ़ का पानी बड़े हनुमान जी के मंदिर तक पहुंचने वाला है
- स्थानीय लोगों के अनुसार, जलस्तर देख के लग रहा है की बडे़ हनुमान जी को फिर से मां गंगा स्नान करवाएंगी.