उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी, लोगों में भय का माहौल - ganga and yamuna water level decreases as dirt spreads in pryagraj

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्तर घटने के साथ अब गंदगी से होने वाली बीमारीयों से लोग डरे हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बाढ़ के घटने से जमी गंदगी से मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी स्ट्रेस डिजायर का खतरा बढ़ गया है.

गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी.

By

Published : Sep 24, 2019, 12:00 AM IST

प्रयागराज: जिले में अभी तक लोग गंगा-यमुना के रौद्र रूप की वजह से लोग घरों से पलायन कर चुके थे. अब जैसे ही धीमे-धीमे गंगा-यमुना का जलस्तर घट रहा है वैसे-वैसे लोगों में बीमारी, महामारी की चिंता सताए जा रही है. चारों तरफ की गंदगी घरों में प्रवेश कर गई है.

गंगा यमुना के जलस्तर घटने के साथ फैली गंदगी.

बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी ही गंदगी
जिले में आई बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी जमा होने लगी है. लोग नीचे के कमरों को छोड़कर ऊपर छत का सहारा ले रहे हैं. गलियों में जमी गंदगी से उन्हें भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन ने न तो इन गंदगी पर कोई छिड़काव किया है न ही गंदगी हटाने का प्रयास ही किया.

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज: कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, कारोबार हुआ ठप

बीमारियों को लेकर परेशान है घर लौटने वाले लोग
घरों को लौटने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि अभी कुछ दिन तक अगर यहां पर रहना पड़ा तो वह भयंकर बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे. यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ पानी तो घट रहा है लेकिन रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जा रहा है. डॉक्टरों का का कहना है कि इस बाढ़ से मलेरिया डेंगू सहित एक विशेष बीमारी स्ट्रेस डिजायर के होने का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details