प्रयागराज: जिले में अभी तक लोग गंगा-यमुना के रौद्र रूप की वजह से लोग घरों से पलायन कर चुके थे. अब जैसे ही धीमे-धीमे गंगा-यमुना का जलस्तर घट रहा है वैसे-वैसे लोगों में बीमारी, महामारी की चिंता सताए जा रही है. चारों तरफ की गंदगी घरों में प्रवेश कर गई है.
बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी ही गंदगी
जिले में आई बाढ़ के बाद अब जिधर देखो उधर गंदगी जमा होने लगी है. लोग नीचे के कमरों को छोड़कर ऊपर छत का सहारा ले रहे हैं. गलियों में जमी गंदगी से उन्हें भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन ने न तो इन गंदगी पर कोई छिड़काव किया है न ही गंदगी हटाने का प्रयास ही किया.