प्रतापगढ़:फतनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. परिजनों ने पीड़िता को आनन-फानन में सीएचसी गौरा में उपचार के लिए भर्ती कराया. पीड़िता के आत्महत्या करने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अस्पताल पहुंची पुलिस और परिजन उपचार के बाद पीड़िता को घर वापल ले आए.
गौरतलब है, दो दिन पहले जंगल में पीड़िता के सात तीन लड़को ने गैंगरेप किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शुक्रवार को युवती के दोस्त और उसके साथियों ने मिलकर जंगल में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और बेहोशी की हालत में पीड़िता को छोड़कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों के मुताबिक युवती को उसका दोस्त शिवम सरोज देल्हुपुर थाना क्षेत्र के गजेड़ा जंगल के पास ले गया. जहां पहले से ही मौजूदा शिवम के 2 अन्य दोस्तों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. वारदात के बाद युवती को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. सड़क किनारे युवती के दिखने पर ग्रामीणों ने पीआरबी पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से बेहोशी की हालत में युवती को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.