प्रयागराज : एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट ने छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने कबूला है कि वे आईपीएल की आखिरी गेंद तक सट्टा खिलवाते थे. एसटीएफ की टीम ने 3 लाख 16 हजार रुपयों के साथ ही 14 मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन के एक घऱ में छापा मारा.
आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले गैंग का भंडाफोड़ - IPL News
प्रयागराज की एसटीएफ यूनिट ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले छह सटोरिए गिरफ्तार किए है.
यहां मौके से पुलिस को 3 लाख 16 हजार रुपयों के साथ ही 14 मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला. एक रजिस्टर भी बरामद किया गया. मौके से छह सटोरिए पकड़े गए. उन्होंने बताया कि वे आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलवाते थे. मैच की आखिरी गेंद तक सट्टा चलता था. एसटीएफ के अनुसार विकास केसरवानी इस गैंग का सरगना है जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो राजस्थान से लाइन लेकर प्रयागराज में लोगोंं को सट्टे के दांव लगवाने का गोरखधंधा करते थे. तीन लोग मैच के दौरान दांव लगवाते थे. दो लोग सट्टे के पैसे के कलेशन में लगते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप