उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gandhi Jayanti 2023: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2024 में अखिलेश यादव कही भी नजर नहीं आएंगे

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2023 ) मनाई गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज पहुंचकर महात्मा गांधी और शास्त्री जी को नमन किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 8:20 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया को दी जानकारी

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिनों के दौरे पर सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने बालसन चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर दोनों महापुरुषों की मूर्तियों पर केशव प्रसाद मौर्य ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज देश के लिए गौरव का दिन है. दोनों महापुरुषों की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. कहा कि महात्मा गांधी ने जिस तरीके से देश को आजाद कराने का बीड़ा उठाया था, उससे उनका नाम भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फैल गया था. इसी के साथ पिछले दिनों भारत में हुई जी-20 की बैठक में शामिल सभी देशों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर बोले डिप्टी सीएम:गांधी जयंती के मौके पर डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के उस बयान से किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की थी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संजीव बालियान ने किस परिप्रेक्ष्य में बयान दिया है यह उन्हें मालूम नहीं है. लेकिन, पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने पर सरकार के स्तर से अभी कोई विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा है. अखिलेश यादव के 2024 में बीजेपी के वापस आने पर संविधान को खतरा बताने वाले बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया. कहा है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी. इससे संविधान भी बचा रहेगा और नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन, अखिलेश यादव कहीं भी नजर नहीं आएंगे.

इसे भी पढ़े-गांधी जी ने अपने जन्मदिन पर गाजीपुर में की थी घोड़ा बग्घी की सवारी, जनसभा में कही थी बड़ी बात

बनारस में जजों ने गांधी जयंती पर उठाई झाड़ू:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को वाराणसी में सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. खुद जजों ने हाथों में झाड़ू लेकर कचहरी परिसर को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. सभी ने मिलकर कचहरी को हमेशा साफ-सुथरा रखने की लोगों से अपील की.

बनारस में जजों ने गांधी जयंती पर उठाई झाड़ू

बापू की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन नहीं हुई नसीब:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के संभल के पूर्व जिला अध्यक्ष और सपा प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य फिरोज खान ने संभल के पक्का बाग स्थित अपने कार्यालय पर बापू की जयंती मनाई. इस दौरान उन्होंने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. फिरोज खान ने कहा कि वह पिछले 4 साल से लगातार बापू की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन से दो गज जमीन मांग रहे हैं. लेकिन, आज तक प्रशासन ने उन्हें जमीन मुहैया नहीं कराई. सपा नेता फिरोज खान ने कहा कि यह बड़े ही अफसोस की बात है कि जिस बापू ने देश को आजाद कराया, आज उन्हीं की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन के पास दो गज जमीन भी नहीं है.

फिरोज खान अपने कार्यालय पर बापू की जयंती मनाते हुए

रेल अधिकारियों ने राष्ट्रपिता को किया नमन:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती लखनऊ में सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मनाई गई. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने भी इन दोनों महापुरुषों को नमन किया. विभिन्न तरह के आयोजन उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से किए गए. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिवेंद्र शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ गांधी उद्यान में पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया. सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई और मंडलीय स्काउट एंड गाइड की तरफ से स्वच्छता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक पेश किया. स्वच्छता जागरूक रैली निकाली, साथ ही 31वें गांधी पुस्तक मेले का भी शुभारंभ किया गया, जो 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा.

अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिवेंद्र शुक्ला ने सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई

यह भी पढ़े-Lal Bahadur Shastri Jayanti: काशी के नन्हे कैसे बने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details