उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साफा-कलगी की दुकान को कोरोना ने अर्थी का बना डाला - प्रयागराज कोरोना अपडेट्स

कोरोना की स्थिति इतना भयावह हो गई है कि अब शादी-ब्याह से जुड़े सामान और अंतिम संस्कार का सामान एक ही दुकान पर बिक रहा है. जी हां, जिस दुकान पर मांगलिक कार्यक्रमों का सामान बिकता था. अब वहां पर अर्थी का सामान बिकता है.

कोरोना के चलते स्थिति बदली.कोरोना के चलते स्थिति बदली.
कोरोना के चलते स्थिति बदली.

By

Published : Apr 23, 2021, 1:01 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी में कोरोना के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब शादी के लिए दूल्हे की पगड़ी और अंतिम संस्कार के लिए अर्थी का सामान एक ही दुकान पर बिक रहा है. शहर की जिस दुकान में सौ साल से दूल्हे-दुल्हन और शादी ब्याह से जुड़े सामान बिकते थे. आज उसमें कोरोना ने कब्जा कर रखा है. अब इस दुकान में अर्थी का सामान भी बिकता है.

कोरोना के चलते स्थिति बदली.

जरूरत के मुताबिक दुकानदार ने लिया फैसला
पुराने शहर में कोतवाली के पास शादी ब्याह के रस्मों से जुड़े सामानों को बेचने वाली तमाम दुकानें हैं. इन दुकानों में दूल्हे का साफा, पगड़ी व शूट बेचा जाता है. इन्हीं में से एक पुरुषोत्तम श्रीवास्तव साफा हाउस नाम की सालों पुरानी दुकान है. डब्बू श्रीवास्तव की तीन पीढ़ियों ने दूल्हे-दुल्हन के गहने, कपड़े और सजावट के समान बेचने और किराये पर देने का काम किया है, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अब कोरोना के चलते इस दुकान में अर्थी और अंतिम संस्कार से जुड़े सामान भी बेचे जाते हैं.

दुकान पर बिकने वाले सामानों की लिस्ट.

इसे भी पढ़ें :श्मशान घाट पर घमासान, अंतिम संस्कार के लिये परिजन परेशान

इन दिनों श्रीवास्तव साफा हाउस में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है, क्योंकि उनकी दुकान में अंतिम संस्कार से जुड़े सामान ज्यादा भरे हुए हैं. उन्होंने अंतिम संस्कार के सामानों की एक लिस्ट भी प्रिंट करवाकर बाहर रखी है, जिसमें सभी सामानों का नाम लिखा है. वहीं इलाके के दूसरे व्यापारियों का कहना है कि डब्बू की दुकान कम चलती थी, जिस वजह से उसने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दुकान में अंतिम संस्कार से जुड़े सामानों की बिक्री शुरू कर दी.

100 साल पुरानी थी दुकान.

इसे भी पढ़ें :संगमनगरी में बढ़ा कोरोना का कहर, 60 वर्दीधारी भी चपेट में

दुकानदार के अनुसार ये वक्त की जरूरत है
दुकान मालिक डब्बू श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों कोरोना के चलते शादी-ब्याह कैंसिल हो रहे हैं. जिससे उन्हें आर्थिक रूप से तंगी का शिकार होना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में रोजाना लोगों की मौतें हो रही है, जिस कारण अर्थी के सामानों की डिमांड बढ़ गई है. दुकानदार का दावा है कि बाजार की इस जरूरत को समझते हुए उन्होंने पुस्तैनी धंधे के साथ ही अर्थी व अंतिम संस्कार से जुड़े सामानों को बेचना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details