उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विटामिन सी वाले फल हुए महंगे - कोरोना के कारण फल महंगे

कोरोना महामारी के कारण लोग तमाम तरह से इम्युनिटी बढ़ाने में लगे हैं. ऐसे में प्रयागराज में विटामिन-सी वाले फलों की मांग बढ़ गई है. इसका असर दामों पर पड़ा है.

विटामिन सी
विटामिन सी

By

Published : Apr 26, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:08 PM IST

प्रयागराजःजिले में इन दिनों कोरोना से बचने के लिए लोग विटामिन-सी वाले फल खाकर इम्युनिटी बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी वजह से इन फलों की कीमत भी बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ ही बाजारों में फलों के ठेले से संतरा गायब हो गया है. एक कीवी की भी कीमत 60 से 70 रुपये तक पहुंच गई है. इसके साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने वाले नींबू के भी दाम भी दो से चार गुना तक बढ़ गए हैं. इस वजह से ये फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं.

संतरा आम आदमी की पहुंच से दूर
इन दिनों देश-दुनिया में लोग कोरोना महामारी से युद्ध लड़ रहे हैं. जो कोरोना की चपेट में आ जाते हैं, वो उससे मुक्ति के लिए जंग लड़ते हैं जबकि ज्यादातर लोग कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं.कोरोना से बचने के लिए लोग इम्युनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी से युक्त फलों का सेवन ज्यादा कर रहे हैं. यही वह है कि लोग संतरे के साथ ही कीवी फ्रूट और नींबू का खूब इस्तेमाल खाने में कर रहे हैं. इस वजह से इन फलों की डिमांड तेजी से बढ़ गई है. इस वजह से संतरे का दाम 150 रुपये किलो से ज्यादा हो गया तो वहीं एक छोटे से कीवी फल की कीमत भी 60 से 70 रुपये तक पहुंच गई है. इसके साथ ही आम दिनों में दो रुपये में एक बिकने वाला नींबू भी 8 से 10 रुपये तक में बिक रहा है. वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड होने की वह से संतरा बाजार में किसी किसी दुकान पर ही दिख रहा है. ज्यादातर दुकानों में संतरा बिक ही नहीं रहा है. वहीं अच्छी क्वालिटी के सेब के दाम भी 300 रुपया किलो से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.

मांग घटने के साथ दाम होगा कम
दुकानदारों का कहना है कि मांग ज्यादा बढ़ने और आवक कम होने की वजह से इन फलों के दाम बढ़ गए हैं. महंगा मिलने की वजह से विटामिन सी वाले फलों को महंगा बेचना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही डिमांड और सप्लाई सामान्य होगी रेट सही हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश के 14 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था में जुटी योगी सरकार

आम आदमी बढ़े हुए दाम से परेशान
कोरोना काल में जहां लोगों की आमदनी घटी है, वहीं फलों के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है. बढ़े दामों की वजह से संतरा और कीवी जैसे फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं. गरीबों की थाली का शान बढ़ाने वाला नींबू भी इन दिनों कई गुना महंगा हो चुका है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details