प्रयागराज: बुधवार की देर रात मुट्ठीगंज थानाक्षेत्र के गऊघाट इलाके में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त साथ में शराब का सेवन कर रहे थे. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद नशे में आरोपी वैभव ने सरोज पर हमला कर दिया. जिसके बाद हमले में गंभीर घायल सरोज की मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मृतक के बेटे आलोक शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे उसके पिता सरोज शर्मा घर से निकले थे. बुधवार की रात करीब 11 बजे उनकी हत्या कर दी गई. सुबह 4 बजे जैसे ही घटना की जानकारी हुई. परिवार के लोग आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ सरोज (40) का शव पाया गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
एसपी सिटी दिनेश सिंह के मुताबिक अतरसुइया थानाक्षेत्र के चाचर नाला के पास रहने वाला सरोज कुमार बुधवार की रात बलुवाघाट निवासी अपने साथी वैभव द्विवेदी के घर गया था. दोनों दोस्त साथ में शराब का सेवन कर रहे थे. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद नशे में वैभव ने गोबर उठाने वाली फावड़ी से सरोज पर हमला कर दिया. इस दौरान सरोज के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गई.