उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों को मुफ्त में दें राशन, जलभराव की समस्या हो हल - प्रयागराज जलभराव की समस्या

प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम टिकुरी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन वितरण किया जाए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 21, 2021, 6:51 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम टिकुरी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर तीन माह तक गरीबों को मुफ्त राशन वितरण करने का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि गरीबों के हक को ईमानदारी के साथ वितरित किया जाए. इस दौरान उन्होंने राशन लेने वाले लाभार्थियों को मास्क और धन्यवाद पत्र सौंपा.

कैबिनेट मंत्री ने मानसून की तैयारियों को लेकर जनसंवाद के दौरान अधिकारियों से कहा कि विधानसभा शहर पश्चिमी के नालों की सफाई का शेष कार्य नगर निगम एक हफ्ते में पूरा करे. कॉलोनियों में जलभराव से निपटने के लगातार प्रयास हों. वाटर हार्वेस्टिंग और गांवों में प्राकृतिक जलाशयों को जल संचय के लिए तैयार करने के कार्य युद्धस्तर पर करें, ताकि भूजल स्तर बढ़ाने का मौका व्यर्थ न जाए. बेगम बाजार में जलभराव खबर की शिकायत भाजपा कार्यकर्ता रॉबिन साहू एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मिलने के बाद नगर निगम ने पानी के निकासी की व्यवस्था बनाई.

जलभराव न हो यह नगर निगम सुनिश्चित कर ले, जिससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. मंत्री ने कहा कि अगले माह तक लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक ग्रामसभा में दो हजार से अधिक वृक्षारोपण अवश्य करने का संकल्प लेना होगा. इसके लिए ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों की मदद से ग्रामीणों को जागरूक करने का आह्नवान किया गया. वृक्षारोपण जनांदोलन हर वर्ग के सहयोग से ही संभव होगा.

यह भी पढ़ें:UP में गेहूं खरीद पर प्रियंका ने उठाए सवाल, कृषि मंत्री बोले- मत करिए जनता को गुमराह

ABOUT THE AUTHOR

...view details