प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम टिकुरी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर तीन माह तक गरीबों को मुफ्त राशन वितरण करने का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि गरीबों के हक को ईमानदारी के साथ वितरित किया जाए. इस दौरान उन्होंने राशन लेने वाले लाभार्थियों को मास्क और धन्यवाद पत्र सौंपा.
कैबिनेट मंत्री ने मानसून की तैयारियों को लेकर जनसंवाद के दौरान अधिकारियों से कहा कि विधानसभा शहर पश्चिमी के नालों की सफाई का शेष कार्य नगर निगम एक हफ्ते में पूरा करे. कॉलोनियों में जलभराव से निपटने के लगातार प्रयास हों. वाटर हार्वेस्टिंग और गांवों में प्राकृतिक जलाशयों को जल संचय के लिए तैयार करने के कार्य युद्धस्तर पर करें, ताकि भूजल स्तर बढ़ाने का मौका व्यर्थ न जाए. बेगम बाजार में जलभराव खबर की शिकायत भाजपा कार्यकर्ता रॉबिन साहू एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मिलने के बाद नगर निगम ने पानी के निकासी की व्यवस्था बनाई.