उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोतियाबिंद से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हुआ निशुल्क ऑपरेशन - प्रयागराज की ख़बर

प्रयागराज के करैली इलाके में समाजसेवी और प्रधान शाहिद अब्बास रिज़वी के निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया था. जिसमें गरीबों असहायों और जरूरतमंदों को निशुल्क परामर्श दिया गया.

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हुआ निशुल्क ऑपरेशन
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हुआ निशुल्क ऑपरेशन

By

Published : Dec 12, 2020, 7:24 AM IST

प्रयागराजः समाजसेवी और प्रधान शाहिद अब्बास रिज़वी ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगवाया था. प्रयागराज के बिसौना गांव में लगाये गये इस शिविर में करीब 60 लोगों को ऑंखों में मोतियाबिन्द होने की जानकारी देकर डाक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को शाहिद प्रधान ने मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉक्टर कमलजीत के साथ जूनियर चिकित्सकों की टीम से मोतियाबिन्द के मरीजों का सफल ऑपरेशन करवाया.

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की समाजसेवी संस्था ने की मदद

गरीबों की मदद

शाहिद प्रधान ने कहा कि बिसौना में हजारों लोग ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ कई बीमारियों से भी ग्रसित हैं. पिछड़ेपन की वजह से वे अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करवा पाते. ऐसे में लोगों की मदद करने से मुझे खुशी मिलती है. इस निशुल्क नेत्र जॉंच शिविर में करीब 450 लोगों के नेत्र की जांच करवाने के बाद निशुल्क चश्मा दिया गया था. डॉक्टरों ने करीब 60 लोगों को मोतियाबिन्द से पीड़ित बताया था, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से ऑपरेशन नहीं करा सकते थे. ऐसे लोगों को बसों से शहर में बुलाकर वरिष्ठ डॉक्टरों से परामर्श कर निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था करवायी. समाजसेवी शाहिद प्रधान के साथ आनंद निषाद, गौरी शंकर, धीर सिंह यादव, मोहम्मद अस्करी समेत कई लोगों ने ग्रामीणों के नेत्र ऑपरेशन में सहभागिता निभाते हुए सहयोग किया.

मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का फ्री में ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details