प्रयागराजः जिले के कीडगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मानसिक विक्षिप्त युवक बिजली के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच गए और उसको नीचे उतारने में जुट गए. टॉवर के नीचे रेस्क्यू टीम ने जाल लगाया. खबर लिखे जाने तक उसे उतारने की कोशिश जारी थी.
मचा हड़कंप
मानसिक विक्षिप्त युवक बिजली के हाइटेंशन टॉवर पर चढ़ जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक हाइटेंशन टॉवर पर कब और कैसे चढ़ा इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके में युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.
नहीं पता चला कारण
मौके पर पहुंची अफसरों की टीम ने टॉवर पर चढ़े युवक से बातचीत कर उससे टॉवर पर चढ़ने की वजह पता करने की कोशिश की लेकिन युवक का दिमागी संतुलन सही न होने के कारण कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है. खबर लिखे जाने तक मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी हुई थी. प्रशासनिक अफसर और पुलिस वाले टॉवर पर चढ़े इस युवक से बातचीत कर उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहे थे लेकिन युवक किसी की बात सुनने को राजी नहीं था. टॉवर के नीचे रेस्क्यू टीम ने एहतियात के लिए जाल भी लगा दिया था.