उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हमसफर से 'सफर' होगा आसान, किराया 425 रुपये - प्रयागराज हिन्दी न्यूज

प्रयागराज से दिल्ली सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए हमसफर एक्सप्रेस में अब चार स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ स्लीपर का किराया भी कम कर दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि 13 सितंबर से हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी.

हमसफर से 'सफर' होगा आसान.

By

Published : Sep 10, 2019, 1:15 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज से दिल्ली सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इलाहाबाद जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अब चार स्लीपर कोच भी जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ स्लीपर का किराया भी कम कर दिया गया है. रात 10:20 पर चलने वाली हमसफर ट्रेन में हर व्यक्ति सफर कर सकेगा.

हमसफर से 'सफर' होगा आसान.

रेलवे बर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही ट्रेन की गति भी बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा भी कर दी गई है. 13 सितंबर से दुरंतो एक्सप्रेस को बंद करके हमसफर शुरू की जा रही है. हमसफर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सहूलियत मिल रही है. हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का न्यूनतम किराया दुरंतो एक्सप्रेस से 10 रुपए अधिक है. दुरंतों का न्यूनतम किराया 415 रुपये है.

हर वर्ग के लोग कर सकेंगे सफर
सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे अजीत सिंह ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस में अब तक एसी-थ्री कोच ही लगे हुए थे. इससे कम किराये वाले स्लीपर दर्जे में दिल्ली तक सफर करने वालों को ये ट्रेन रास नहीं आ रही थी, जिसको देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच को जोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा, जिसके बाद स्लीपर कोच की मंजूरी मिल गई. अब इस ट्रेन में हर वर्ग के लोग सफर आसानी से कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लिए मांगी ट्रेनें, DRM ने दिया भरोसा

320 यात्री स्लीपर से कर सकेंगे सफर
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि 13 सितंबर से हमसफर एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी. हफ्ते में चार दिन जंक्शन से नई दिल्ली और तीन दिन आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी. हमसफर एक्सप्रेस में चार स्लीपर कोच को जोड़ने से ट्रेन कुल 22 कोच की होगी, जबकि चार स्लीपर कोच बढ़ाने के बाद 320 यात्रियों को इस ट्रेन में स्लीपर का सफर मिलने लगेगा.

4 दिन दिल्ली, 3 दिन आनंद विहार
सीपीआरओ ने बताया कि इलाहाबाद जंक्शन से रात 10 बजे चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को नई दिल्ली जाएगी. सोमवार, बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल तक ट्रेन जाएगी. नई दिल्ली जाने वाली हमसफर गाड़ी का नम्बर 12275 ही रहेगा, जो कि दुरंतो एक्सप्रेस का है. आनंद विहार जाने वाली हमसफर का नंबर 22437 ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details