प्रयागराज: प्रयागराज से दिल्ली सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इलाहाबाद जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अब चार स्लीपर कोच भी जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ स्लीपर का किराया भी कम कर दिया गया है. रात 10:20 पर चलने वाली हमसफर ट्रेन में हर व्यक्ति सफर कर सकेगा.
रेलवे बर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही ट्रेन की गति भी बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा भी कर दी गई है. 13 सितंबर से दुरंतो एक्सप्रेस को बंद करके हमसफर शुरू की जा रही है. हमसफर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सहूलियत मिल रही है. हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का न्यूनतम किराया दुरंतो एक्सप्रेस से 10 रुपए अधिक है. दुरंतों का न्यूनतम किराया 415 रुपये है.
हर वर्ग के लोग कर सकेंगे सफर
सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे अजीत सिंह ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस में अब तक एसी-थ्री कोच ही लगे हुए थे. इससे कम किराये वाले स्लीपर दर्जे में दिल्ली तक सफर करने वालों को ये ट्रेन रास नहीं आ रही थी, जिसको देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच को जोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा, जिसके बाद स्लीपर कोच की मंजूरी मिल गई. अब इस ट्रेन में हर वर्ग के लोग सफर आसानी से कर सकेंगे.