प्रयागराजः जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र गांव नेवादा में शनिवार की रात डीजे पर जीत का जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की दूसरे पक्ष से भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान मारपीट के साथ ही दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले थे. मारपीट में घायल हुए भाजपा नेता सतीश चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने बहरिया थाने के प्रभारी और दारोगा समेत चार पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है. साथ ही दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. एसएसपी अजय कुमार का कहना है की मामले की निष्पक्ष जांच से की जा रही है, जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.
आपको बता दें कि प्रयागराज में चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद शनिवार की रात को सतीश चौहान को मारपीट में चोट लगने से मौत हो गई थी. शनिवार को हुई मौत के बाद रविवार को भाजपा नेताओं ने बहरिया थाने में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी और दारोगा समेत चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया. 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस एफआईआर में लापरवाही बरतने वाले दारोगा संजय यादव का नाम भी शामिल है.
पढ़ेंः वाराणसी में तैनात दारोगा को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती