उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कार में लगी आग, चार लोग जलकर राख - fire catches in car

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई. वहीं आग लगने से कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई.

कार में लगी आग
कार में लगी आग

By

Published : Nov 18, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 2:32 PM IST

प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील में मंगलवार रात एक वैगनआर कार पेड़ से टकरा गई. इससे गाड़ी में आग लग गई. आग लगने की वजह से गाड़ी में बैठे लोग जलकर राख हो गए. वैगनआर कार में कुल 4 लोग बैठे हुए थे.

कार में लगी आग.

बता दें कि जवाईन और पसना के बीच में एक बबूल के पेड़ में गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई. इससे गाड़ी के अंदर आग लग गई. गाड़ी में बैठे चारों लोग जलकर राख हो गए. सड़क से गांव दूर होने की वजह से किसी को पता भी नहीं चल पाया. अगले दिन सुबह जब घर से सड़क की तरफ आए तब लोगों ने देखा कि एक कार जलकर राख हो चुकी है.

ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना कोरांव पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इस दुखद मंजर को देखकर लोगों की रूह कांप गई. वहां पहुंचने वाले सभी लोगों के आंखों में पानी भर आया.

Last Updated : Nov 18, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details