प्रयागराज: प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर फूलचंद्र उनकी पत्नी मीनू देवी और बेटी सपना के साथ ही बेटे शिव की बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है, साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश या लूटपाट के चक्कर में घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई है. इसके साथ ही घटनास्थल के पास ग्रामीणों की भी भीड़ जमा होने लगी है.