उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी ऑटो, 4 घायल - four people injured in road accident in prayagraj

प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 13, 2020, 6:17 PM IST

प्रयागराज:बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन के पुरवा पांडर के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन के पुरवा पांडर के पास देर रात सवारी भरी ऑटो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो देर रात सवारियों को लेकर के प्रयागराज से बारा की तरफ जा रही थी. जैसे ही वह कोटवारन के पुरवा पांडर के पास पहुंची तो एक बाइक सवार युवक अचानक ऑटो के सामने आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे के दौरान ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल बारा खास जा रहे थे. वहीं बाइक सवार युवक का नाम राजू है, जो डांडी महेवा का बताया जा रहा है. हादसे की सूचना पर पहुंची बारा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जसरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details