प्रयागराज:लखनऊ और फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, प्रयागराज जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया ग्राम सभा में जहरीली शराब के पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, 16 गम्भीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. नकली शराब के कारोबारियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कही है.
जहरीली शराब कांड से जिला प्रशासन में हड़कंप
जहरीली शराब से छह लोगों की मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम भानु गोस्वामी के साथ प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, आईजी कवींद्र प्रताप सिंह और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही आबकारी विभाग की टीम के साथ कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.
'मौत के प्याले' ने ली 4 लोगों की जान, कई की हालत गम्भीर
बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के पीने से अमिलिया निवासी राज बहादुर और प्यारे लाल समेत दो अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती कराया गया, जहां सभी लोगों की मौत हो गई.
सरकारी ठेके पर बेची जा रही जहरीली शराब!
बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है या जिनकी तबीयत बिगड़ी सभी ने सरकारी शराब की दुकान से खरीदकर शराब पी थी. इस मामले में फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और इस बात की जांच कराई जा रही है कि कितने लोगों ने इस ठेके से शराब खरीद कर उसका सेवन किया था.
ये भी पढ़ें... जहरीली शराबः 5 साल में जा चुकी इतनी जान, अधिकारी नहीं ले रहे ध्यान