प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हर दिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को देर रात चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई. जिले में दो मरीजों की मौत होने के बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रयागराज में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले की संख्या 38 पहुंच गई हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 है.
प्रयागराज में मिले कोरोना के चार नए केस - covid-19 in up
यूपी के प्रयागराज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जनपद में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है.
मुंबई से आए थे युवक
सीएमओ डॉ. ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को देर रात कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों को कोटवा लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है.
ये चारों मरीज मुंबई से अपने घर पहुंचे थे. मऊआइमा में पाए गए दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है. सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है. हंडिया और शंकरगढ़ में मिले दोनों मरीजों की मौत होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. दोनों युवक मुंबई से अपने गृह जनपद पहुंचे थे.
10 मरीज हुए स्वस्थ्य
प्रयागराज मंडल में कोरोना के कुल 38 मामले मिले हैं जिसमें से आठ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 है.