उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में कोरोना के चार नए मरीज मिले - lock down

संगमनगरी में कोरोना कहर जारी है. कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद ही चार नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. चारों नए केस उनके हैं जो अन्य प्रदेशों से होकर यहां आये थे. प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव केसों संख्या चार से बढ़कर अब आठ हो गई है.

प्रयागराज में कोरोना के चार नए मरीज मिले
प्रयागराज में कोरोना के चार नए मरीज मिले

By

Published : May 1, 2020, 4:55 PM IST

Updated : May 1, 2020, 10:03 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना कहर जारी है. शंकघाट और शंकरगढ़ से कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद ही चार नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. चारों नए केस उनके हैं जो अन्य प्रदेशों से होकर यहां आये थे. प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव केसों संख्या चार से बढ़कर अब आठ हो गई है.

संगमनगरी में कोरोना कहर



अस्पताल में कराया गया भर्ती

कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक का कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था. इसके बाद चार नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. चारों मरीजों को कोटवा स्थित लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. चारों मरीजों का सैम्पल दो दिन पहले जांच के लिए भेजा गया था. चारों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है.

कोरोना मरीज मिलने से पसरा सन्नाटा

बाहर से आए हैं मरीज

कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रयागराज में कुल आठ मरीज पॉजिटिव केस मिले है. इसके पहले एक जमाती मरीज था जो कोरोना से पूरी तरह स्वास्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पहला मरीज सैदाबाद का रहने वाला है और वह 14 अप्रैल को मुंबई से अपने घर आया था. दूसरा मरीज नासिक से अपने घर बरौत आया था. बाकी दो मरीज लुकरगंज के रहने वाले रोहित और वीरेंद्र सिंह कुछ दिन पहले इंदौर से होकर प्रयागराज पहुंचे थे.


संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार नए केस मिलने से प्रयागराज में और सख्ती बरती जाएगी. जहां कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं उन जगहों को पूरी तरह से सील किया गया है. इनसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा. जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक सभी संदिग्ध स्वास्थ्य निगरानी में क्वारंटाइन रहेंगे.

Last Updated : May 1, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details