उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर असलहों का जाल बिछाने वाले चार गिरफ्तार - प्रयागराज पुलिस

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन कर खरीद-फरोख्त करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये अभियुक्त सोशल मीडिया पर असलहों का जाल बिछा रहे थे.

चार अभियुक्त गिरफ्तार.
चार अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Feb 20, 2021, 6:12 AM IST

प्रयागराज:सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन कर खरीद-फरोख्त करने वाले चार अभियुक्तों को कोरांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से विभिन्न मॉडलों के चार असलहे बरामद किए गए हैं. कुछ दिन पहले तमंचा फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद से यह लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए थे, जिनका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले फूलपुर पुलिस ने दर्जनों असलहे घूरपुर थाना क्षेत्र से बरामद किए थे, जिसमें असलहे का कारोबार करने वाले अभियुक्तों ने असलहों को बेचने का नया तरीका निकाला. ये अभियुक्त सोशल मीडिया पर असलहों के साथ खुद की सेल्फी पोस्ट कर ग्राहकों से बातचीत किया करते थे. जब असलहा पसंद आता था, तो मिलकर इसकी खरीद-फरोख्त करते थे.

ऐसी ही डील कोरांव थाना क्षेत्र के कछार के पास होने की सूचना पुलिस को मिली थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इन असलहों को ये आरोपी ऊंची कीमतों पर बिक्री करना चाहते थे. इन अपराधियों द्वारा अपने नेटवर्क का प्रचार-प्रसार जारी था, जिन पर सोशल मीडिया के माध्यम से नजर रखी जा रही थी.

चौकी प्रभारी ने दी जानकारी

चौकी प्रभारी बड़ोखर कनक यादव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही. पकड़े गए अभियुक्तों में हिमांशु सिंह, प्रदुम सिंह, सूरज और सद्दाम निवाली मांडा थाना क्षेत्र हैं.

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. जिनकी पोस्ट संदिग्ध दिखाई दे जा रही रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details