उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध फ्लाईओवर का किया शिलान्यास - प्रयागराज खबर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध पर बनने वाले फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया. लगभग 53 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर को एक साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध फ्लाईओवर का किया शिलान्यास.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध फ्लाईओवर का किया शिलान्यास.

By

Published : Nov 18, 2020, 7:35 PM IST

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बक्शी बांध पर बनने वाले फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया. शहर से दारागंज और संगम क्षेत्र जाने वाले लोगों को इस फ्लाईओवर के बनने से बड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बक्शी बांध फ्लाईओवर का किया शिलान्यास.

53 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाई ओवर
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बक्शी बांध बनने वाले 803.420 मीटर लंबे दो लेन के फ्लाईओवर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. लगभग 53 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर को एक साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इस फ्लाईओवर के बनने से शहरवासियों को जहां जाम से राहत मिलेगी, तो वहीं कुंभ और माघ मेले के दौरान संगम क्षेत्र जाने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम और भीड़भाड़ से निजात मिलेगी.

जाम से मिलेगी निजात
भूमि पूजन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगम जाने वाले श्रद्धालुओं और दारागंज के निवासियों की बक्शी बांध पर एक फ्लाईओवर की काफी समय से मांग थी. क्योंकि यहां पर ट्रेनों की अधिक आवाजाही के चलते लोगों को घंटों जाम में जूझना पड़ता है. इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उन्होनें उम्मीद जताई है की अगले साल होने वाले माघ मेले तक यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा.

बता दें कि बक्शी बांध और दारागंज के बीच माघ मेले व सामान्य दिनों में भी भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है और बीच में पढ़ने वाली रेलवे लाइन के चलते यहां लंबा जाम लगता था. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसकी मांग लंबे समय से चली आ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details