उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: गंगा नदी में तैरता दिखा राम नाम का पत्थर! - गंगा नदी में 8 किलो का पत्थर तैरता हुआ मिला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जय श्री राम लिखा एक 8 किलो का पत्थर गंगा नदी में तैरता हुआ दिखाई पड़ा. पत्थर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

तैरता हुआ 8 किलो का पत्थर

By

Published : Jul 28, 2019, 2:13 PM IST

प्रयागराजः जिले के हडिया लाक्षागृह गंगा नदी में श्री राम लिखा हुआ 8 किलो का पत्थर नदी में तैरता दिखाई पड़ा. पत्थर को तैरता देख उत्तम लाल वर्मा पत्थर को अपने घर ले आया. पत्थर के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है और उसे देखने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंच रहे हैं.

तैरता हुआ 8 किलो का पत्थर

जानिए क्या है पत्थर की खास बात-

  • प्रयागराज के पावन तीर्थ स्थल में लाक्षागृह घाट है.
  • गंगा नदी में 8 किलो का पत्थर तैरता हुआ दिखाई पड़ा.
  • उत्तम लाल वर्मा ने पत्थर को बाहर निकाला.
  • पत्थर को बाहर निकाला तो देखा पत्थर पर जय श्री राम लिखा हुआ था.
  • उत्तम लाल वर्मा ने ड्रम में पानी भर के रखा उसमें भी पत्थर तैरता रहा.
  • पत्थर के बारे में गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई है.
  • पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है

ABOUT THE AUTHOR

...view details