उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस 2020ः मुख्य परीक्षा में शुल्क रसीद के बिना जमा हो सकेंगे फॉर्म - लोक सेवा आयोग ने दी पीसीएस अभ्यर्थियों को छूट

पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के लिए फार्म भरे जा रहे हैं. इसकी फीस की रसीद का प्रिंट निकालने में अभ्यर्थियों को समस्या आ रही थी. अब लोक सेवा आयोग ने इस मामले में छूट दी है. मुख्य परीक्षा में शुल्क रसीद के बिना भी फॉर्म जमा हो सकेंगे.

पीसीएस-2020
पीसीएस-2020

By

Published : Dec 12, 2020, 1:48 PM IST

प्रयागराजःपीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले प्रतियोगी छात्रों को यूपी लोक सेवा आयोग ने बड़ी राहत दी है. लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट कॉपी जमा करते वक्त बैंक की फीस रसीद के बिना भी फॉर्म जमा करने की छूट दे दी है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को फॉर्म के साथ बैंक में जमा की गई फीस की ट्रांजेक्शन संख्या का उल्लेख करने को कहा है. यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान बैंक में जमा की गई फीस की रसीद का प्रिंट निकालने में अभ्यर्थियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद छात्रों को राहत देने के लिए आयोग ने ये फैसला लिया है.

29 नवंबर से आवेदन शुरू
यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2020 एसीएफ, आरएफ ओ की प्री परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की थी. इसका परिणाम आयोग ने 21 नवंबर को घोषित किया. साथ ही 24 नवंबर को आयोग की तरफ से संशोधित रिजल्ट भी जारी किया गया था. पीसीएस-2020 का रिजल्ट जारी करने के बाद आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख का एलान भी कर दिया गया. पीसीएस मेंस के लिए 29 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए. मेंस में अभ्यर्थियों को 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर 21 दिसंबर की शाम 5 बजे तक उसका प्रिंट निकालकर आयोग में जमा करना है.

क्या हो रही है अभ्यर्थियों को परेशानी
पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते हैं. फॉर्म सबमिट होने के बाद फीस सबमिट करने का नियम है. अभ्यर्थी फीस तो ऑनलाइन जमा कर दे रहे हैं लेकिन उसके रसीद का जब प्रिंट निकालने का विकल्प चुनते थे तो प्रिंट नहीं निकलता. कई लोगों के सामने यह समस्या आ रही थी. फीस रसीद के बिना आयोग के कार्यालय में अभ्यर्थियों के फॉर्म जमा नहीं किए जा रहे थे. इसके बाद प्रतियोगी छात्रों की तरफ से इस बात की लगातार शिकायत की जा रही थी. लगातार छात्रों की मिलती हुई शिकायत को देखने के बाद आयोग ने यह निर्देश दिया कि जो भी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का फॉर्म भर ले रहे हैं वह फॉर्म भरने के बाद जब फीस जमा करें तो उस ट्रांजेक्शन की संख्या को फॉर्म के साथ लिखकर आयोग में जमा कर दें. ट्रांजेक्शन आईडी की संख्या के साथ जमा किए जाने वाले सभी फॉर्म आयोग में जमा कर लिए जाएंगे.

राहत की सांस
यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से लिए गए इस फैसले से हजारों प्रतियोगी छात्रों ने राहत की सांस ली है. 5535 अभ्यर्थी पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किए गए थे. 29 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत हुई थी लेकिन इस बीच सर्वर की गड़बड़ी की वजह से लगातार छात्रों को फॉर्म भर कर जमा करने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद अब आयोग ने छात्रों की इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्हें फीस रसीद की कॉपी जमा करने से छूट दे दी है. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब फीस रसीद की कॉपी की जगह सिर्फ उसकी संख्या की जानकारी देकर अपना फॉर्म आयोग में जमा कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details