प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा की अस्थियां संगम में विसर्जित कर दी गईं. रविवार को उनके पुत्र विधायक अरुण वोरा सहित परिवार के अन्य सदस्य बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे. जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने एयरपोर्ट पर ही मोतीलाल वोरा की अस्थियों को पुष्पांजलि अर्पित की.
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अस्थियों को संगम में किया प्रवाहित
प्रयागराज के संगमघाट पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा ने उनकी अस्थियों को संगम में प्रवाहित किया. इस मौके पर प्रमोद तिवारी सहित दिवंगत मोतीलाल के सगे संबंधी भी मौजूद रहे. रविवार दोपहर 12:30 बजे परिजन दिवंगत मोतीलाल वोरा की अस्थियों को लेकर संगम पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी. संगम के वीआईपी घाट से परिजन व प्रमोद तिवारी सहित अन्य नेताओं को पांच नावों से संगम तक ले जाया गया. करीब दो घंटे तक अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम चला. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के लिये कांग्रेसियों का हुजूम उमड़ पड़ा.