प्रयागराजः पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पार्टी की सदस्यता को गति देने के लिए गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. धर्मेंद्र यादव ने सीएम योगी द्वारा आजमगढ़ में सपा व बसपा को राहु व केतु वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता समाजवादी है और समाजवादी रहेगी. बीजेपी सरकार ने समाजवादियों के खिलाफ अत्याचार और अन्याय का एक पूरा अभियान चला रखा है.
पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया के सवाल पूछे जाने पर कहा कि बीजेपी बेईमानी से आजमगढ़ उपचुनाव जीती है. उन्होंने कहा मामूली वोटों के अंतर से एक चुनाव हरा देना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर आजमगढ़ की जनता के प्रति सीएम योगी आदित्यनाथ को कृतज्ञता दिखानी है, तो उन्हें यहां में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अधूरे कार्य को पूरा करना चाहिए. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के हर जर्रे-जर्रे पर, विकास की हर एक ईंट पर समाजवादियों का नाम लिखा है. आजमगढ़ के विकास में पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सबसे बड़ा योगदान है.
वहीं, पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल के सीएम योगी से मुलाकात पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार ने समाजवादियों पर अत्याचार किए हैं. पूर्व सपा सांसद ने कहा कि आजम खान, अब्दुल्ला आजम और उनके परिवार से लेकर कई अन्य साथियों के ऊपर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अत्याचार का समाजवादी लोग डटकर मुकाबला करेंगे. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मीडिया के सवाल पूछने से समाजवादियों की लड़ाई कमजोर नहीं पड़ेगी. हम समाजवादी लोग सरकार से लड़े हैं और आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे.