उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर पर गिरी गाज - प्रयागराज में पीडीए ने घर किया जमीदोंज

यूपी के प्रयागराज में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. सोमवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के घर को पीडीए ने जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि अब्बास पर लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

पीडीए ने जमीदोंज किया अब्बास अहमद का मकान.
पीडीए ने जमीदोंज किया अब्बास अहमद का मकान.

By

Published : Dec 21, 2020, 4:18 PM IST

प्रयागराजः प्रदेश में माफियाओं और गुड़ों पर सीएम योगी का चाबुक लगातार चल रहा है. इस कड़ी में सोमवार को पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के एक और रिश्तेदार की बिल्डिंग को पीडीए ने जमींदोज कर दिया. आरोपी अब्बास खान लगभग एक दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित था.

पीडीए ने जमीदोंज किया अब्बास अहमद का मकान.

अतीक अहमद का बिजनेस पार्टनर है अब्बास
ऑपरेशन माफिया के तहत सोमवार को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के सबसे खास गुर्गे और उनके बिजनेस पार्टनर अब्बास खान के अतरसुइया स्थित आवास पर पीडीए ने कार्रवाई की. इसके पहले सिविल लाइंस में मैक टावर पर भी पीडीए कार्रवाई कर चुका है. इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अब्बास पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.

अब्बास के मकान को किया जमीदोंज
अतीक अहमद के खुद की संपत्ति के साथ गुर्गों की संपत्ति पर भी प्रशासन की टेढ़ी नजर है. एक-एक करके गुर्गों की जमीन और मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास गुर्गे अब्बास का अतरसुइया स्थिति आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया गया. प्रशासन का आरोप है कि अतीक के गुर्गे अब्बास खान ने राजकीय स्थान की जमीन पर कब्जा करके आलीशान कोठी बनाई थी.

प्रदेश में चल रहा माफियाओं पर चाबुक
अब्बास की कोठी पर जैसे ही बुल्डोजर चलने की खबर फैली, वहां देखने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रशासन ने पहले जगह को खाली कराया उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई. पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह कुख्यात अपराधी हैं. जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस इलाके में और भी अपराधियों के जमीन और मकान हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

800 वर्ग गज में बना था मकान
बता दें कि इससे पहले कम्मू जावीर के मकान को भी जमीदोंज किया गया था. कम्मू एक कुख्यात अपराधी था. सुरक्षा को देखते हुए सभी थानों की पुलिस और पीएसी सुबह से ही पूरे इलाके में तैनात कर दी गई थी. पीडीए अधिकारी सत शुक्ला का कहना है कि 800 वर्ग गज में बना यह मकान बाहुबल के दम पर बनाया गया था. इसका नक्शा भी पास नहीं कराया गया. मकान की कीमत करोड़ों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details