उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एमपीएमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक विजमा यादव ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पूर्व विधायक विजमा यादव ने सरेंडर कर दिया. गुरुवार को कोर्ट विजमा यादव की तरफ से पेश की गई जमानत की अर्जी पर सुनवाई करेगी.

पूर्व विधायक विजमा यादव ने किया सरेंडर.

By

Published : Aug 29, 2019, 1:00 PM IST

प्रयागराज:जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को पूर्व विधायक विजमा यादव ने स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए में सरेंडर किया. मामले में कोर्ट ने पूर्व विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर मामले की सुनवाई करते हुए जेल भेज दिया. इसके साथ ही पेश की गई जमानत की अर्जी पर कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें- सपा ने फिरोजाबाद की नई टीम का किया एलान

विजमा ने पुलिस पर किया था पथराव

  • मामला 21 सितंबर 2000 की इनायत थाने के अंदावा रोड स्थित सहसों पुलिस चौकी का है.
  • घटना में एक सात साल लड़के की सड़क दुर्घटना में मृत्य हो गई थी, जिसके बाद उसका शव सड़क पर पड़ा था.
  • घटना का विरोध करते हुए भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया.
  • इसी बीच विजमा यादव सैकड़ों लोगों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची.
  • यहां विजमा और उनके साथ आए लोगों ने थाने और पुलिस बल के ऊपर पत्थरबाजी की, साथ ही फायरिंग और बमबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- बाहुबली पूर्व सांसद के बेटे पर लगा धमकी देने का आरोप

पूर्व विधायक विजमा यादव ने किया सरेंडर

  • मामले में 26 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप के साथ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में दाखिल किया गया है.
  • प्रकरण में हाईकोर्ट से स्थगत आदेश था, जिसके खारिज होने के बाद पूर्व विधायक विजमा यादव सरेंडर किया.
  • मामले की सुनवाई करते हुए विशेष जज पवन कुमार तिवारी ने पूर्व विधायक जेल भेज दिया.
  • पूर्व विधायक की तरफ जमानत अर्जी पर गुरुवार को विशेष न्यायालय सुनवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details