प्रयागराज: लंबे समय फरार चल रहे पूर्व विधायक मो. अशरफ को गिरफ्तार करने के बाद जिले के केंद्रीय कारागार नैनी में रखा गया था. शनिवार को शासन के आदेशानुसार मो. अशरफ को बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि अशरफ को शासन के आदेशानुसार केंद्रीय जेल नैनी जेल से बरेली जेल भेज दिया गया है.
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ को पुलिस ने 3 जुलाई को कौशांबी जिले के हटवा गांव से गिरफ्तार किया था. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे नैनी सेंट्रल जेल से कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद पुलिस दल के साथ उसे बरेली जेल के लिए रवाना किया गया है.
तीन सालों पुलिस कर रही थी तलाश
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया निवासी मो. अशरफ पिछले तीन साल से फरार था. पुलिस के अनुसार उस पर 33 आपराधिक मुकदमें दर्ज है. 5 मामलों में उसके खिलाफ वारंट भी जारी था और पुलिस की ओर से उस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. गुरुवार को सुबह 10 बजे पूछताछ करने के लिए पुलिस ने 24 घंटे के लिए उसे रिमांड पर लिया था और शुक्रवार को सुबह 10 बजे उसे नैनी जेल भेज दिया गया था.
प्रयागराज: पूर्व विधायक अशरफ को नैनी से बरेली जेल किया गया शिफ्ट - अशरफ को नैनी जेल से भेजा गया बरेली जेल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बाहुबली अतीक अहमद के भाई व पूर्व विधायक मो. अशरफ को सेंट्रल जेल नैनी से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया है. अशरफ तीन सालों के फरार चल रहा था और कौशांबी जिले से पुलिस ने 3 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
पूर्व विधायक मो. अशरफ
पिस्टल छिपाने वाला तालिब भी गिरफ्तार
अशरफ के करीबी मो. तालिब उर्फ एसपी सिटी ने तीन साल तक उसकी लाइसेंसी पिस्टल छिपाए रखी थी. उसके घर से पिस्टल की बरामदगी होने के बाद धूमनगंज पुलिस ने तालिब के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार तालिब के खिलाफ गुंडा एक्ट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं. वह अतीक व अशरफ का बेहद करीबी माना जाता है.