प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के बाद अब उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. जिला प्रशासन अशरफ की अवैध रूप से बनायी गयी सम्पत्तियों को चिह्नित कर उन्हें कुर्क करने की तैयारी में है. डीएम का आदेश मिलते ही उसकी अवैध सम्पत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा.
माफिया के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन
प्रयागराज के जिलाधिकारी के आदेश के बाद धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ की सात संपत्तियों को कुर्क किया जा सकता है. पूर्व विधायक रहे अशरफ की चिह्नित की गई सात संपत्तियों में थाना धूमनगंज और करैली थाना क्षेत्र की संपत्तियां हैं. पूर्व विधायक अशरफ की चिह्नित की गईं सात संपत्तियों की कीमत अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.
डीएम के आदेश पर कार्रवाई
अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज है. इसकी जांच इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने की है. इंस्पेक्टर ने जांच के दौरान अशरफ की ऐसी सात संपत्तियों की जानकारी हासिल की है. इसमें अशरफ के साथ ही उसके भाई अतीक अहमद और दूसरे कुछ बिल्डरों के नाम बताये जा रहे हैं. पुलिस ने इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के यहां भेज दी है. इसके बाद डीएम के आदेश मिलते ही पुलिस इन सभी सातों संपत्तियों को कुर्क करेगी.
कुर्की के बाद लगाया जाएगा बोर्ड
धूमनगंज पुलिस ने कुर्की से पहले राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर अशरफ की संपत्तियों को चिह्नित कर लिया है. इसके साथ ही इन संपत्तियों को कुर्क कर वहां सरकारी बोर्ड लगा दिया जाएगा. डीएम के यहां से इजाजत मिलने के साथ ही पुलिस की टीम राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी. जल्द ही पुलिस प्रशासन की टीम साझा कार्रवाई करते हुए माफिया की संपत्ति कुर्क करेगी.