उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में मंसूर पार्क पहुंचे पूर्व न्यायाधीश कोलसे पाटिल, कहा- देश तोड़ने वाला है यह कानून - सीएए का विरोध

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मंसूर पार्क में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कोलसे पाटिल ने मंसूर पार्क पहुंचकर सीएए का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन किया.

etv bharat
कोलसे पाटिल

By

Published : Mar 2, 2020, 5:14 PM IST

प्रयागराज: सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में पिछले दो महीने से प्रदर्शन जारी है. यहां तमाम महिलाए प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच आंदोलन में अपना समर्थन देने बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश कोलसे पाटिल भी पहुंचे.

पूर्व न्यायाधीश कोलसे पाटिल ने प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन.

आंदोलन को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति कोलसे पाटिल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारतीय संविधान को तोड़-मरोड़ कर इस तरह के काले कानूनों को बनाना बंद करे. सीएए जैसे काले कानून सिर्फ और सिर्फ देश को तोड़ने का काम करेंगे न कि देश को आगे ले जाने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि वो लोग जिस हिंदू की बात कह रहे हैं, वह हिंदू धर्म वसुधैव कुटूम्बकम की बात करता है, लेकिन ये लोग देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मंदिरों के खंडहर बताते हैं, शिवराजपुर क्यों कही जाती थी छोटी काशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details