उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव - राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में हैं.

पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव
पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Dec 31, 2020, 12:36 PM IST

प्रयागराज:पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और प्रयागराज शहर दक्षिणी से पांच बार के विधायक केशरीनाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बुधवार को हल्के बुखार की शिकायत पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.

पूर्व राजपाल केशरीनाथ त्रिपाठी इस समय प्रयागराज स्थित,12 बी डॉक्टर लोहिया मार्ग पर अपने निजी आवास पर ही हैं. डॉ. ऋषि सहाय के मुताबिक वह होम आइसोलेशन में हैं. कई डॉक्टरों की टीम उनके परीक्षण के लिए लगाई गई है.

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय के मुताबिक पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को कोविड के प्रारंभिक लक्षण नहीं हैं. हल्के बुखार की शिकायत पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई थी. आइसोलेशन में समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा उनके स्वस्थ परीक्षण किया जा रहा है.

प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय के मुताबिक एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बृहस्पतिवार को पूर्व राज्यपाल का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाना है.

पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में उनके चाहने वाले में मायूसी छा गई. बीजेपी के पूर्व पार्षद शिवेंद्र मिश्रा ने पूर्व राज्यपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details