उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने अधिवक्ताओं को दी निष्पक्षता से कार्य करने की सलाह

यूपी के प्रयागराज में 31 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता केशरी नाथ त्रिपाठी ने बुधवार को अपने अभिनंदन समारोह में उपस्थित सरकारी वकीलों को वकालत की कुछ टिप्स दिए. पूर्व राज्यपाल ने कहा कि कोर्ट का विश्वास पाना और मिले हुए केस की लगन से तैयारी कर कोर्ट में सरकार का पक्ष रखना उनका पवित्र कर्तव्य है.

पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता केशरी नाथ त्रिपाठी.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:11 PM IST

प्रयागराज:पश्चिम बंगाल केपूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने अभिनंदन समारोह के दौरान अम्बेडकर भवन में उपस्थित सरकारी वकीलों को संबोधित किया. इस समारोह में अपर महाधिवक्ता विनोद कान्त, नीरज त्रिपाठी, एमसी चतुर्वेदी, अजीत कुमार सिंह के साथ सैकडों राज्य विधि अधिकारी उपस्थित रहे. समारोह में उपस्थित सरकारी वकीलों ने पूर्व राज्यपाल को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.

पूर्व राज्यपाल ने दी निष्पक्ष कार्य करने की सलाह-

  • बुधवार को सरकारी वकीलों ने पश्चिम बंगाल केपूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के सम्मान समारोह का आयोजन.
  • पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता केशरी नाथ त्रिपाठी ने सरकारी वकीलों को वकालत के टिप्स दिए.
  • केशरी नाथ त्रिपाठी ने वकीलों को सम्बोधित करते हुए कुछ अच्छे वकीलों के उदाहरण भी दिए.
  • केशरी नाथ त्रिपाठी ने सरकारी वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पक्ष रखते हुए उन्हें बिल्कुल नहीं देखना चाहिए कि विपक्ष में कौन खड़ा है.
  • केशरी नाथ त्रिपाठी ने सरकारी वकीलों को निष्पक्षता और निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details