उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 12, 2019, 11:18 PM IST

ETV Bharat / state

पूर्व चीफ जस्टिस ने किया मतदान, युवाओं को समझाया वोटिंग का महत्व

प्रयागराज में छठे चरण में हो रहे मतदान के दौरान 85 साल के पूर्व चीफ जस्टिस मतदान करने पहुंचे, उन्होंने मतदान कर लोगों को भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की अपील की.

पूर्व चीफ जस्टिस ने युवाओं से की मतदान की अपील.

प्रयागराज : छठे चरण में होने मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाता भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करने लिए पहुंचे. इस दौरान 85 साल के रिटायर्ड पूर्व चीफ जस्टिस मतदान करने पहुंचे और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

पूर्व चीफ जस्टिस ने युवाओं से की मतदान की अपील.

युवाओं से की मतदान करने की अपील

  • प्रयागराज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर हर युवा को बढ़चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए, तभी तो मजबूत सरकार बनेगी.
  • 85 साल के रिटायर्ड पूर्व चीफ जस्टिस विनय कृष्ण खन्ना का कहना है 'इस देश की जनता से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मताधिकार का प्रोयग करके एक बार फिर से देश मे मजबूत सरकार बनाए'.
  • मतदान हमारा अधिकार है, इसलिए हर किसी को मतदान जरूर करना चाहिए.
  • जिस तरह हमारा देश सोने का चिड़िया था, उसी तरह एक फिर से इस देश को सोने का चिड़िया बनाने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details