प्रयागराज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर पलटवार करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अपना प्रदेश संभाल लें जब घर संभल जाए तो उत्तर प्रदेश की बात करें. गलती से भी फूलपुर आ गए तो यहां की जनता उनकी जमानत जब्त करा देगी.
इसी क्रम में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि यह लोकतंत्र है. कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. यदि वह (नीतीश कुमार) भाग्य आजमाना चाहते हैं तो स्वागत है, लेकिन इस बात को ठीक से समझ लें कि क्षेत्र राजनीतिक चरागाह नहीं है. जनता उचित जवाब देगी. भले ही यह क्षेत्र कभी पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का था, लेकिन जो विकास पिछले आठ वर्षों में भाजपा के शासनकाल में हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ.
एक निशान, एक विधान का विरोध करने वाले निकाल रहे देश जोड़ो यात्रा
जिन्होंने अनुच्छेद 370 और 35ए की वकालत की, कश्मीर को अलग-थलग रखा, एक निशान एक विधान का हमेशा विरोध किया, आश्चर्य है कि वही आज देश जोड़ाे यात्रा निकाल रहे हैं. यह टिप्पणी सांसद जगदंबिका पाल की हैं. वह सांसद विनोद सोनकर के प्रयागराज के प्रीतमनगर स्थित निवास पर उनके पिता अमरनाथ सोनकर के निधन पर अपनी पत्नी स्नेहलता के साथ शोक संवेदना जताने पहुंचे थे.