प्रयागराज:पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. संगम तट पर लगे देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में भी गणतंत्र दिवसहर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां क्रिया योग आश्रम पर साधु संतों, विदेशी सैलानियों और आम श्रद्धालुओं ने झंडारोहण किया और देशभक्ति के गीत गाए. इस दौरान भारी संख्या में विदेशी सैलानियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में संगम की रेत पर विदेशी सैलानियों, साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं का संगम देखने को मिला है. संगम नगरी में ऐसा पहली बार हो रहा है जब हमारे देश के झंडारोहण में विदेशी सैलानियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
संगम नगरी में विदेशियों ने भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस - foreigners also celebrated republic day in prayagraj
यूपी के प्रयागराज में संगम तट पर लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां साधु संतों, आम श्रद्धालुओं समेत विदेशी सैलानियों ने भी झंडारोहण किया.
विदेशियों ने भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
क्रिया योग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम का कहना है कि हर साल विदेशी श्रद्धालु यहां पर आते हैं और योग की शिक्षा ग्रहण करते हैं. ऐसे में आज कई देशों के विदेशी सैलानियों ने योग गुरु शिविर में झंडारोहण किया. सभी ने गणतंत्र दिवस की जानकारी ली और आज के दिन के महत्व को भी समझा.