उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेले में बनेगा फूड कोर्ट, हर प्रदेश के व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे श्रद्धालु

यूपी के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. वहीं इस बार माघ मेले में फूड कोर्ट तैयार किया जा रहा है, जहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर राज्य के व्यंजन खाने को मिल सकेंगे.

etv bharat
माघ मेले में पर्यटन विभाग बनाएगा फ़ूड कोर्ट.

By

Published : Dec 13, 2019, 10:39 PM IST

प्रयागराज: जिले में लगने वाले माघ मेले में विदेशी पर्यटक और श्रद्धालुओं को देश के विभिन्न राज्यों के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. इसके लिए पर्यटन विभाग कुंभ की तर्ज पर माघ मेले में भी 'फ़ूड कोर्ट' बनाने जा रहा है. त्रिवेणी मार्ग पर बनने वाले इस फूड कोर्ट में हर राज्य के विशेष व्यंजन को शामिल किया जाएगा. कुंभ में जिस तरह फूड कोर्ट बनाया गया था, उसी के आधार पर माघ मेले में भी फ़ूड कोर्ट तैयार किया जा रहा है.

माघ मेले में पर्यटन विभाग बनाएगा फूड कोर्ट.

ये बोले उप निदेशक दिनेश कुमार
कुंभ में जिस तरह पर्यटन विभाग ने फ़ूड कोर्ट का निर्माण किया था, उसी तरह इस बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए फूड कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. माघ मेले में आने भक्तों को अच्छा खानपान मिले, इसका भी इंतजाम वृहद स्तर पर किया जा रहा है. वहीं मेले में उत्तर प्रदेश के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों के फास्टफूड के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

पढ़ें:मशहूर कवि कुमार विश्वास और खुशबू शर्मा पहुंचे प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details