प्रयागराजःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कालिंदीपुरम से लेकर चौफटका तक फ्लाईओवर व आरओबी का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजन किया. बताया गया कि दो लेन के इस फ्लाईओवर और चार लेन के इस आरओबी के निर्माण में करीब दो वर्ष लगेंगे. 284 करोड़ रुपये की कुल लागत आएगी. इनके बन जाने से प्रयागराज के लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आने-जाने में आसानी होगी.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई और परियोजनाओं को जल्द शुरू करने का वादा किया. उन्होंने कहाकि गंगा पर पुल बनाकर गंगा पार और यमुना पार को जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही करेली इलाके से यमुना पार को जोड़ने के लिए भी एक पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिंग रोड और राम वन गमन पथ से जुड़ी सड़कों के जरिये प्रयागराज में सड़कों और पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शहर के विकास के लिए कई और परियोजनाओं के जल्द पास होने की बात कही है.