प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर मेला प्रशासन ने 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था. सुबह से ही श्रद्धालुओं का स्नान, ध्यान दान और पूजन, अनुष्ठान संगम तट से शुरू हो गया. मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया, जिससे आने वाले श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दिए.
माघ मेले के सबसे बड़े स्नान मौनी अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके मद्देनजर एडीजी प्रेम प्रकाश ने जल पुलिस, पैदल मार्च एटीएस, घुड़सवार पुलिस को चप्पे-चप्पे पर लगाए रखा था. कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.