उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बक्शी बांध में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों में हड़कंप - prayagraj news

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर मंगलवार की शाम से ही खतरे के निशान को पार कर चुका है. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने से अल्लापुर में बने बक्शी बांध में रिसाव के कारण पानी बांध के अंदर प्रवेश कर गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बांध के अंदर पानी घुसने से रोका.

गंगा-यमुना के जलस्तर में बढ़ाव.

By

Published : Sep 18, 2019, 5:09 PM IST

प्रयागराज: गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. दोनों नदियां रौद्र रूप में नजर आ रही हैं. इससे जनपद में बाढ़ की स्थिति बन गई है. शहरी इलाकों में पानी घुस जाने से कई घर पानी में डूब गए हैं.

गंगा-यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी.

ये भी पढ़ें:- बलिया: योगी आदित्यनाथ ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, बाढ़ पीड़ित लोगों को बांटी राहत सामग्री

पानी के लगातार बढ़ने से अल्लापुर में बने बक्शी बांध में रिसाव के कारण पानी अंदर प्रवेश कर गया. इसकी जानकारी होने पर बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बांध के अंदर पानी घुसने से रोका.

बांध में बने गंगा नदी तरफ गेट के अंदर से रिसाव शुरू हुआ था. कर्मचारियों की मदद से बालू की बोरी लगाकर पानी को रोक दिया गया है. अब किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है.
-विनय मिश्रा, अधिकारी, बाढ़ नियंत्रण बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details