प्रयागराज: जिले का बदरा गांव इस समय पूरी तरह से टापू बन गया है और गांव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है. लोगों का कारोबार पूरी तरह से ठप है. बदरा और सोनौटी गांव के दूध और खोवा के कारोबारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से कारोबार हुआ ठप. चारों तरफ पानी से घिरा गांव- झुंसी से सटे हुए गांव चारों तरफ पानी से घिर गए हैं.
- आवागमन वाले रास्तों पर बाढ़ का पानी पहुंच जाने की वजह से आवागमन ठप है.
- गांव के कारोबारियों को शहर जाने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- आवागमन वाले रोड पर पानी भर जाने से दूध कारोबारियों के कारोबार ठप हो गया है.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: उपचुनाव में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बेखबर
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी वाशिम अहमद बताते हैं कि बदरा सोनावती गांव में हजार से अधिक दूध के कारोबारी है. आने जाने लिए एक मात्र नाव का साधन है. कुछ गांव में नाव नहीं लगाई गई है जिसके वजह से लोग पानी से तैरकर आवागमन कर रहे हैं.
राजेश कुमार बताते हैं कि बाढ़ आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह से पानी कुछ कम हुआ है लेकिन रास्ता अभी पूरी तरफ से बंद है. पानी जब तक हटेगा नहीं तब तक तो समस्या ही समस्या है.