प्रयागराज: शहर के एक नामी कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे शोहदों ने छात्राओं के साथ टैक्सी चालक को भी जमकर पीटा. स्कूल से छूटने के बाद जैसे ही छात्राएं टैक्सी पर चढ़ने लगीं तभी कुछ बदमाश आये और छेड़खानी शुरू कर दी.
- मामला जार्जटाउन इलाके के जगत तारन गोल्डन जुबली का है.
- सोमवार दोपहर छात्राओं के घर लौटते समय बाइक से कुछ बदमाश आये और कमेंट कसने लगे.
- छात्रों से मोबाइल नंबर मांगने पर चालक ने इसका विरोध किया.
- चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को जमकर पीटा.
- यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
- परिजन ने बदमाशों के खिलाफ जार्जटाउन में एफआईआर दर्ज कराई है.