सरकार की वजह से उनके पास अपनी छत और अपना घर होगा. प्रयागराजःबाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवायी गयी सरकारी जमीन पर बने 76 फ्लैट की लॉटरी शुक्रवार को निकाली गयी. इस दौरान अलग-अलग वर्ग के 76 लाभार्थियों का नाम लॉटरी के जरिये निकाला गया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस प्रोजेक्ट को कम से कम समय में पूरा किया गया है. वहीं, लॉटरी के जरिये जिन गरीबों का नाम निकला है, उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है.
सभी लाभार्थियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया है. उनका कहना है कि सालों से वो अपने घर के बिना किराए के मकान में रहते थे. अब सरकार की इस योजना के तहत उन्हें पक्की छत मिल गयी है. जिसके लिए वो केंद्र और प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हैं. गरीबों के लिए मिलने वाला ये मकान पीएम आवास योजना के तहत नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर बनवाया गया है.
लाभार्थियों ने सरकार का जताया आभार
लाभार्थी संगीता श्रीवास्तव ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि उनका निजी घर का सपना पूरा हो गया है. उनका कहना है कि भाजपा सरकार की वजह से ही इतनी कम कीमत में उन्हें इस प्राइम लोकेशन में सपनों का घर मिल गया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से किराए पर रहकर अपना गुजर बसर करती रही हैं, लेकिन अब केंद्र और प्रदेश सरकार की वजह से उनके पास अपनी छत और अपना घर होगा.
लॉटरी के जरिए आवंटित हुआ मकान
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने पात्र लोगों के बीच दोपहर दो बजे से लॉटरी निकालने की शुरुआत की. पहली लाभार्थी के रूप में दिव्यांग महिला शांति देवी का नाम निकला. दूसरे लाभार्थी वीरेंद्र कुमार रहे जो वरिष्ठ नागरिक नागरिक श्रेणी से हैं. इसी तरह से शिमला देवी तीसरी लाभार्थी और अल्मा बेगम को चौथी लाभार्थी बनीं. इस तरह से 76 फ्लैट को अलग अलग कैटेगरी में लॉटरी के जरिए लाभार्थियों को नाम निकाला गया. शहर के बीचों-बीच सस्ते दाम में निजी घर का सपना पूरा होने पर लाभार्थियों में उत्साह भी दिखाई दिया.
सीएम योगी चाभी सौंपने आ सकते हैं प्रयागराज
अतीक के कब्जे से खाली करवायी गयी जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए मकान की चाभी सौंपने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज आ सकते हैं. बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवायी गयी 1760 वर्ग गज जमीन पर 76 फ्लैट बनाये गए हैं, जिनका शुक्रवार को लॉटरी के जरिये आवंटन किया गया. 76 फ्लैट के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें सत्यापन के बाद 1590 लोग पात्र पाए गए.
इन पात्रों में से 76 लोगों के नाम लॉटरी के माध्यम से निकाले गए.अब इन चयनित लोगों को 6 लाख की कीमत वाले मकान की सब्सिडी पाने के बाद करीब साढ़े तीन लाख रुपये भुगतना करने होंगे, क्योंकि केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे. नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर बने इस मकान से कागजी खाना पूर्ति पूरा करने के बाद जल्द ही उन्हें घरों की चाभियां सौप दी जाएंगी.
पढ़ेंः माफिया अतीक के कब्जे वाली जमीन पर 76 फ्लैट तैयार, लॉटरी के जरिए जरूरतमंदों दिए जाएंगे