प्रयागराजः सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर में शनिवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. रविवार देर शाम काफी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक घटना के बारे में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस गांव के ही 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जघन्य हत्याकांड में ग्राम प्रधान सहित सात लोगों पर रविवार देर शाम नामजद एफआइआर सोरांव थाने में दर्ज कराई गई. संबंधित मुकदमे में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सरोज, सच्चिदानंद तिवारी, संपूर्णानंद तिवारी, अंबुज तिवारी, जितेंद्र कुमार तिवारी, विकास तिवारी, सत्यम तिवारी को आरोपी बनाया गया है. इन लोगों में से ग्राम प्रधान इंद्रजीत सरोज सहित चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो हुआ शक
सोरांव थाना के यूसुफपुर गांव में हर दिन की तरह सुबह लोग सामान्य रूप से अपना कामकाज कर रहे थे. 10 बजे तक मृतक के घर से किसी तरह की आवाज नहीं आने से लोगों को शक हुआ. पड़ोस के लोगों ने जा कर देखा तो एक के बाद एक पांच लाशें घर में देखकर पड़ोसियों के होश उड़ गए और वह घबराकर बाहर की तरफ भागे और शोर मचाने लगे. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.