उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एक ही परिवार के पांच लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

प्रयागराज के कटरा मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इलाके को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. साथ ही एहतियातन शुक्रवार से जिला न्यायालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

prayagraj news
प्रयागराज के कटरा में मिले कोरोना के पांच मरीज

By

Published : Jun 12, 2020, 10:21 AM IST

प्रयागराज:कटरा मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद पूरे मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. 250 मीटर की परिधि में आने वाली सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. साथ ही आज यानी शुक्रवार से जिला न्यायालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिला न्यायालय में अगले आदेश तक न्यायिक कार्य बाधित रहेगा. इसके साथ ही पूरे एरिया में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

प्रयागराज के कटरा में मिले कोरोना के पांच मरीज
जिला न्यायालय अनिश्चितकालीन बंद
जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता लल्लन सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिला अदालत फिर से अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी गई है. गुरुवार को प्रेस नोट जारी करते हुए प्रभारी जिला जज सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कटरा में एक ही परिवार में पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से कटरा मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी क्षेत्र में जिला न्यायालय होने की वजह से न्यायालय को भी शुक्रवार से बंद कर दिया गया है. अगला आदेश मिलने पर ही नायिका कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.
हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस बल तैनात
हॉटस्पॉट में तब्दील हुए कटरा इलाके की हर गली को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही चारों तरफ से बेरिकेडिंग लगाकर लोगों के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. इसके अलावा कचहरी में भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए न्यायालय में छिड़काव करके सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details