उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशंकाः जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत - प्रयागराज में जहरीली शराब

यूपी के प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में पांच मौत होने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. हालांकि पुलिस शराब पीने से मौत होने की बात से इनकार कर रही है.

जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

By

Published : Mar 16, 2021, 5:43 PM IST

प्रयागराजःहंडिया इलाके में बीते 24 घंटे में पांच लोगों की अचानक मौत हो गयी है, जिसके बाद आशंका जतायी जा रही है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं जिला प्रशासन ने बयान जारी करते हुए शराब से मौत होने से इनकार किया है. जबकि मृतक के घरवालों का आरोप है कि शराब पीने के बाद ही तबीयत खराब होने से उनकी मौत हुई है. इसके साथ ही सपा नेताओं ने भी जहरीली शराब से मारे गए लोगों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है.

सपा जिला अध्यक्ष ने लगाए मिली भगत के आरोप.

मृतक के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद व आसपास के इलाके में रविवार से सोमवार के बीच पांच लोगों की मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाके में बिकने वाली शराब पीने के बाद ही उनके परिजनों की हालत बिगड़ने से मौत हुई है. वहीं मृतक के परिजन इन मौतों के पीछे जहरीली शराब के कारोबार को जिम्मेदार बताया है. मृतक के परिजनों ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है.

परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. जहां पर उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही सपा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने साफ कहा कि हंडिया इलाके में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस और सत्ताधारी दल के नेताओं के गठजोड़ से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है.

चार माह पहले फूलपुर में भी हुई थीं सात मौतें
चार महीने पहले फूलपुर थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हुई थी. फूलपुर थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव व उसके आसपास के गांव में जहरीली शराब पीने से एक-एक करके सात लोगों की मौत हो गयी थी. उस मामले में भी पुलिस प्रशासन ने शराब पीने से मौत होने से इनकार किया था. पूरे मामले की छानबीन के बाद शासन ने जिला आबकारी अधिकारी समेत कई लोगों को सस्पेंड कर दिया था.

शराब पीने से नहीं हुई मौतेंः पुलिस
हंडिया इलाके में जहरीली शराब पीने से मौत होने के मामले में एसपी गंगापार ने एडीएम के साथ बैठकर एक वीडियो संदेश जारी किया है. एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने वीडियो संदेश के जरिये शराब पीने से मौत होने से इनकार किया है. उनका साफ कहना है कि किसी की भी मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है. बल्कि सभी की मौत अलग अलग बीमारियों की वजह से हुई है.

यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब लोगों के उजाड़ रहा घर, कब थमेगा इसका क़हर

इस मामले में जिन लोगों के परजिनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा की मौत की वजह क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details