प्रयागराजः जिले में तीन बच्चियों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को दो पन्ने का एक लेटर मिला है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मृतक को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. इसके बाद पुलिस ने इस पत्र को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, डीएम और स्थानीय विधायक का कहना है कि इस हत्या के पीछे जो भी शख्स है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस हत्या की जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस की सात टीमें जांच में जुटी हुईं हैं.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक घर में यह वारदात हुई. गांव वाले बता रहे हैं कि किराए के इस घर में मृतक राहुल तिवारी, पत्नी प्रीति और तीन बेटियां माही, पीहू और पोहू रहती थी. इसके अलावा एक अन्य युवक भी घर मे रहता था. वह घटना से एक दिन पहले से गांव में नहीं दिखा है. पुलिस इस घटना के बाद से अब उस युवक की तलाश करने में जुटी है. पुलिस पता लगा रही है कि वह युवक कौन था?, उसका मृतक से क्या रिश्ता था? इसके अलावा भी पुलिस अन्य पहलुओं की जांच भी कर रही है.