प्रयागराज: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कीडगंज पुलिस ने एक बालिका को बरामद किया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में सर्किल ऑफिसर तृतीय के मार्गदर्शन में अपरहण कर बेचने के लिए ले जाई जा रही बालिका को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने पांच आरोपियों को परेड मैदान से गिरफ्तार कर लिया.
प्रयागराज: बच्ची का अपहरण करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार - kidnap case
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस ने अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी आरोपी एक बालिका का अपहरण करके ले जा रहे थे, तभी पुलिस को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार नईम अली, रामसुरत और जमीला ने बालिका को बहला फुसला कर जानसेनगंज के पास से अपहरण कर लिया था. बालिका अपने घर के पास खेल रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया. तीनों आरोपियों की मुलाकात प्रयागराज के आवास विकास कॉलोनी झूंसी में रहने वाले एक निसंतान डॉक्टर दंपति से इलाज कराने के दौरान हुई थी. इसी दौरान जमीला ने उन्हें बच्चा उपलब्ध करवाने का वादा किया और बदले में 60 हजार रुपये की मांग की.
सौदा तय हो जाने के बाद जमीला ने नईम और रामसुरत से संपर्क साधा. इसके बाद वह बालिका को मौके से उठा कर उसे डॉक्टर दंपति को सौपने जा रहे थे. तभी कीडगंज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में डाक्टर दंपति वंदना गौतम और डाक्टर रंजन गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है. कीडगंज पुलिस ने रामसुरत और नईम के पास से 8 जिंदा बम भी बरामद किया है. एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है.