उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पति-पत्नी समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या, मौके पर पहुंचे DIG - murder in prayagraj

यूपी के प्रयागराज में रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई. घटना उस समय की है जब परिवारीजन सो रहे थे. घटनास्थल का मुआयना करने डीआईजी कविंद्र प्रताप भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

ETV BHARAT
डीआईजी कवींद्र प्रताप

By

Published : Jan 5, 2020, 2:54 PM IST

प्रयागराज: सोरांव थाना स्थित इशूपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटनास्थल के मुआयना करने डीआईजी कविंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे हैं.

जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या.
  • घटना जिले के सोरांव थाना स्थित इशूपुर गांव की है.
  • तिवारी परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
  • मृतकों के नाम विजय शंकर तिवारी, सोनू, सोनी, कुंज और कान्हा हैं.
  • घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब परिवार के सारे लोग सो रहे थे.

मृतक की बहन का कहना है कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन कुछ दिन पहले गांव के लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हुया था. साथ ही कहा कि मेरे भाई के साथ ही उनका बड़ा लड़का, पत्नी सहित दोनों बच्चे की बेहरहमी से हत्या कर दी गई.

पढ़ें: शातिर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, एक कार-2 बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार


डीआईजी कवींद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार में पांच लोगों की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन में जुटी है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद बहुत ही जल्द पुलिस आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details