प्रयागराज: सोरांव थाना स्थित इशूपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटनास्थल के मुआयना करने डीआईजी कविंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे हैं.
- घटना जिले के सोरांव थाना स्थित इशूपुर गांव की है.
- तिवारी परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
- मृतकों के नाम विजय शंकर तिवारी, सोनू, सोनी, कुंज और कान्हा हैं.
- घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब परिवार के सारे लोग सो रहे थे.
मृतक की बहन का कहना है कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन कुछ दिन पहले गांव के लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हुया था. साथ ही कहा कि मेरे भाई के साथ ही उनका बड़ा लड़का, पत्नी सहित दोनों बच्चे की बेहरहमी से हत्या कर दी गई.