प्रयागराज:गुरुवार को भीषण सड़क हादसे (prayagraj road accident) में 6 लोगों की मौत हो गई. सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ के रहने वाले लोग गुरुवार की सुबह टवेरा गाड़ी से विध्यांचल जा रहे थे. उसी समय हंडिया इलाके में गाड़ी के पहुंचते ही तेज रफ्तार टवेरा गाड़ी पोल से टकरा कर पलट गई. जिससे गाड़ी में सवार दस लोगों में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.जबकि पांच लोग घायल थे, जिन्हें एस आर एन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया था. यहां इलाज के दौरान एक घायल की और मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसे सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोग घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गयी थी. सूचना मिलने पर मौके पर एसपी गंगापार समेत कई इलाके की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मारे गये लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रयागराज के हंडिया इलाके में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत होने की खबर मिलते ही सीएम योगी आदित्य नाथ ने शोक जताते हुए घायलों के उचित उपचार कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम ऑफिस से डीएम से घटना की जानकारी ली और बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. जिसके बाद डीएम एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही एसआरएन अस्पताल में घायलों का सही ढंग से इलाज करवाने की व्यवस्था की.
मृतकों के नामः 1. रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, 2. रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, 3.कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, 4. कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, 5. कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष हैं.