प्रयागराज: प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात परिवार के 5 लोगों की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि पांच लोग एक ही बाइक पर सवार थे और बारात से वापस लौट रहे थे. कि तभी अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदते हुए निकल गया. इस भीषण हादसे से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. अभी करेली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई बाइक में अनियंत्रित कार की टक्कर से चार लोगों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि आज इस घटना की पुनरावृत्ति हो गई.
पुलिस के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना गांव के रहने वाले राम सरन पाल (60) लल्लू पाल (38) समय लाल पाल (30) अर्जुन पाल (11) राम चंदर पाल उर्फ (55) की मौत हो गई. मामला श्रृंगवेरपुर हाईवे का है जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.